Krishna Janmabhoomi Case: Allahabad HC से Muslim पक्ष को झटका, जानें Court में क्या-क्या हुआ
Mathura के Krishna Janmabhoomi Case और Shahi Idgah Mosque Case में Allahabad High Court ने बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आर्डर 7 रूल 11 की आपत्ति वाली अर्जी को खारिज कर दिया है. वहीं, हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की सिविल वाद की पोषणीयता वाली याचिकाएं मंजूर कर ली. कोर्ट में आज क्या क्या हुआ इसकी पूरी जानकारी हिंदू पक्ष के Advocate Vishnu Shankar Jain ने Full Detail दी है.