Kritika Malik ने बताया Bigg Boss OTT3 Winner Sana Makbul से Arman Malik-Payal Malik संग कैसा रहा सफर
Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.Finale में Top-5 Finalist Ranvir Shorey, Naezy, Sai Ketan Raw,Kritika Malik और Sana Makbul थे. इनमें से कृतिका सबसे पहले बाहर हो गईं. इसके बाद कृतिका ने Winner Sana Makbul और पति Arman Malik के साथ ही सौतन Payal Malik के साथ बिग बॉस के घर के अंदर कैसा सफर रहा, ये सब बताया.