Bihar Politics: ललन सिंह का जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा, अब नीतीश कुमार संभालेंगे कमान
Bihar Politics: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार की राजनीति में चल रही तमाम अटकलों को विराम लग गया है. राजधानी दिल्ली में आयोजित जेडीयू पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए खुद नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव आगे रखा. कहा जा रहा है कि नीतीश ने इस प्रस्ताव को स्वीकार भी कर लिया है.