देखें Lalan Singh क्यों बोले Caste Census पर धोखा दे रहे Rahul Gandhi, घड़ियाली आंसू बहा रहे
Cabinet Minister Lalan Singh ने Rahul Gandhi पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी Bihar CM Nitish Kumar पर Caste Census को लेकर गलत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर जातिय जनगणना को लेकर घड़ियाली आंसू बहाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने ऐसा कुछ क्यों कहा देखें इस वीडियो में.