कार को खड़ी कर काम से निकली लड़की, आगे हुआ वो जो हो गया वायरल
Jul 15, 2022, 12:55 PM IST
कभी-कभार कुछ लोग गैस स्टेशन पर जाते समय, डिलीवरी करवाते वक्त या कभी किसी और काम के चलते अपनी कार को चालू छोड़कर निकल जाते हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो गाड़ी को गियर में से उतारकर स्पीड ब्रेक या हैंड ब्रेक लगाना भी भूल जाते हैं. वायरल वीडियो में इस लड़की ने भी कुछ ऐसा ही किया जिसकी वजह से सड़क पर आ-जा रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लड़की अपनी कार को बंद किए बगैर गैस स्टेशन में जाने लगती है, जब उसकी चालू क्रूजर बैक गियर में सड़क पर रिवर्स में दौड़ने लगती है. वहीं एक शख्स सड़क की दूसरी ओर से अपनी कार में बैठे-बैठे इस वाकये को रिकॉर्ड कर रहा होता है.