Uttrakhand के Joshimath में धंस रही जमीन, 500 से ज्यादा घरों में दरारें
Jan 05, 2023, 19:35 PM IST
Uttarakhand के Joshimath में जमीन और पहाड़ धंस रहे हैं. यहां 500 से भी ज्यादा घरों में दरारें आ गई हैं, जिसके कारण यहां रहने वाले परिवार पलायन करने पर मजबूर हो गए है. मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami स्थिति का जायजा लेने के लिए जल्द ही क्षेत्र का दौरा कर सकते है. जानकारी के अनुसार जांच करने के लिए Experts की एक टीम जोशीमठ जाएगी. फिलहाल राहत और बचाव के लिए जरुरी कदम उठाए जा रहे है.