PM Kisan की ई-केवाईसी: इस तारीख से पहले करवा लें, बिना इसके नहीं मिलेंगे लाभार्थियों को 2 हजार रुपये
Tue, 23 Aug 2022-5:40 pm,
देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना चलाई जा रही है. पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए एक अहम अपडेट है. अगले महीने सितंबर में पीएम किसान की अगली किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है. लेकिन इसका फायदा केवल उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी पूरी कर ली है. बता दें कि पहले ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे आगे बढ़ा दिया है. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, अब पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कराने की लास्ट डेट 31 अगस्त है.