अपने ठुमकों से दिल धड़का रहीं सपना चौधरी, देखें `नशीले मेरे नैन` पर धमाकेदार परफॉर्मेंस
Nov 19, 2022, 00:00 AM IST
हाल ही में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट स्टेज शो की वीडियो शेयर की, जिसमें वो हरा सूट पहने, गले में मंगलसूत्र डाले अपने ही पॉपुलर गाने 'नशीले मेरे नैन' पर डांस करती दिख रही हैं. उनका इस गाने पर मस्त अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.