दो सांडों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, समझौता करवाने वाले की आई सामत
Nov 24, 2022, 16:30 PM IST
सांडों के बीच में लड़ाई हमेशा भयंकर होती है कई बार सांड आपस में लड़ते लड़ते एक दूसरे को गंभीर चोट पहुंचा देते हैं. ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो सांड आपस में लड़ते नजर आते हैं और जो युवक उन्हें छुड़ाने जाता है सांड उसे ही उठाकर पटक देता है.