शहनाज गिल ने फैन के साथ की ऐसी हरकत, हो गईं बुरी तरह ट्रोल!
Nov 29, 2022, 22:30 PM IST
वीडियो में आप शहनाज को गाड़ी में बैठा देख सकते हैं. शहनाज जा ही रही होती हैं कि उनकी एक फैन उनके पास आ जाती है. फैन को देख शहनाज भी गाड़ी से हाथ निकाल उसे दुलार करने लगती हैं. वहीं फैन शहनाज को अपने सामने देख अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाती. शहनाज फैन के हाथ को चूमती हैं और उसे घर जाने को बोलती हैं. शहनाज वीडियो में कहती हैं, 'आई लव यू टू. थैंक यू सो मच. घर जाओ घर जाओ'.