बरसाने में जमकर खेली गई लट्ठमार होली, जानें कैसे शुरू हुई परंपरा
Mar 01, 2023, 14:30 PM IST
Holi 2023: विश्व प्रसिद्ध Barsana की Lathmar Holi बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ खेली गई। इस विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त भी बरसाना पहुंचे. ये होली होती ही इतनी खास है.
चलिए आपको बताते हैं कैसे शुरु हुई लट्ठमार होली की ये परंपरा और क्या है इससे जुड़ी मान्यता.