बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल डांस आर्टिस्ट लॉरेन और स्कारलेट का नया वीडियो वायरल
Jun 24, 2022, 18:50 PM IST
लॉरेन गोटलिएब और स्कारलेट विल्सन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस वीडियो में दोनों टीगा के गाने 'Ayy Macarena' पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में दोनों एकदम धीरे-धीरे कदम ताल कर रही होती हैं लेकिन जैसे ही गाने में बीट तेज होता है वैसे ही स्कारलेट और लॉरेन धमाकेदार डांस मूव्स से वीडियो में तहलका मचा देतीं हैं.