किसी अप्सरा की तरह नजर आ रहीं लॉरेन गॉटलिब, वीडियो देख फैंस बोले, वाह!
Jul 01, 2022, 19:41 PM IST
कीर्ति सुरेश और महेश बाबू की नई मूवी 'सरकारु वारी पाटा' के गाने 'कलावती' पर लॉरेन ने करवाया अपना वीडियो शूट येलोइश कलर के भारतीय कपड़े में लॉरेन बिल्कुल एक अप्सरा की तरह नजर आ रहीं है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए लॉरेन के इस क्लासिकल डांस को देख फैंस की तरह आपका भी दिल आ जाएगा.