Leo and Virgo Horoscope Today: सिंह व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी, कन्या आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
Nov 21, 2022, 06:25 AM IST
Leo, Virgo Horoscope Today, November 21: सिंह व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी. सम्मान का लाभ मिलेगा. किया गया परिश्रम सार्थक होगा. ससुराल पक्ष से लाभ होगा. पिता व उच्चाधिकारी का सहयोग मिलेगा. कन्या आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. वाणी की सौम्यता बनाकर रखना आवश्यक है. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. व्यर्थ की भागदौड़ होगी. संतान के संबंध में सुखद समाचार मिलेगा. रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. रुपये-पैसे के लेन-देन में सावधानी रखें.