Leo and Virgo Horoscope Today: आज आत्मकेंद्रित रहेंगे सिंह, कन्या सुपाच्य भोजन ही हितकर होगा
Nov 19, 2022, 08:30 AM IST
Leo, Virgo Horoscope Today, November 19: सिंह आज आत्मकेंद्रित रहेंगे. अधिक धन लाभ के लिए अनैतिक कार्यों से भी परहेज नहीं करेंगे. उच्चाभिलाषी होकर कार्य करेंगे. गले, श्वास आदि रोगों से पीड़ित जातक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अच्छी स्मरण शक्ति का लाभ मिलेगा. कन्या सुपाच्य भोजन ही हितकर होगा. यदि आप किसी क्रय-विक्रय के कार्य से संबंध रखते हैं, तब नम्रता पूर्वक तथा सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने से ही लाभ होगा. साहस से लाभान्वित, बुद्धि कौशल से धनार्जन करेंगे. अपने पुरुषार्थ से धनोपार्जन करेंगे.