तेंदुए ने मगरमच्छ पर पानी में किया हमला, जबड़े से तोड़ दी गर्दन, देखें खतरनाक वीडियो
मगरमच्छन की गिनती पानी में सबसे खतरनाक जानवारों में है, ऐसे में पानी अदंर मगरमच्छ से पन्गा लेना आसान काम नहीं है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तेंदुए का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ पानी में घुस कर मगरमच्छ की गर्दन तोड़ता नजर आ रहा है, देखें पूरा वीडियो..