Shocking: Assam के Jorhat में Leopard ने किया आठ लोगों पर हमला, वीडियो कर देगा हैरान
Dec 27, 2022, 11:05 AM IST
Leopard Attack: Assam के Jorhat जिले में रेनफॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट परिसर (RFRI) में एक तेंदुए का आतंक देखने को मिला. आपको बता दें की तेंदुए ने हमला करते हुए आठ लोगों को घायल कर दिया है. इतना ही नही तेंदुए ने चलती कार पर भी खतरनाक हमला किया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया हैं.