तेंदुए ने लगाया बंदर को मारने के लिए जबरदस्त दिमाग, हो गया ये कांड!
Jul 11, 2022, 14:15 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ पेड़ के पतले तने से छलांग लगाकर बंदर के बच्चे का शिकार करने का प्रयास करता है. आगे वीडियो मे आप देखगे कि तेंदुआ जैसे ही बंदर के बच्चे को मारने के लिए पेड़ से छलांग मारता है, तो उसका संतुलन बिगड़ जाता और जमीन पर गिर जाता है.