डिटिजल आर्टिस्ट ने तोते का बनाया बेहद ही जबरदस्त डूडल
Jun 02, 2022, 14:15 PM IST
लीओ एक डिजिटल आर्टिस्ट है जिसके डूडल्स के चर्चे इंस्टाग्राम, पिनटेरेस्ट, टंबलर और अन्य डिजिटल वेबसाइट्स पर हमेशा होते रहते हैं. हाल ही में लीओ ने तोतों का डूडल वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो चुका है कि अब तक उसको 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.