तेंदुए ने मारा बाइक सवार पर झपट्टा, दिल दहला देने वाली वीडियो
Nov 05, 2022, 22:55 PM IST
वीडियो की शुरुआत एक तेंदुए के साथ होती है, जो सड़क पर दौड़ रहा है और बाइक सवार शख्स पर झपटता है. घबराया बाइक सवार अपने वाहन से गिर पड़ा. जंगली जानवर को तब भागते हुए देखा जाता है, और स्थानीय लोग उसका पीछा करते हैं.