Libra and Scorpio Horoscope Today: तुला नए अनुंबध प्राप्त होंगे, वृश्चिक पारिवारिक जीवन सुखमय होगा
Nov 24, 2022, 06:45 AM IST
Libra, Scorpio Horoscope Today, November 24: तुला आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा, नए अनुंबध प्राप्त होंगे, किया गया परिश्रम सार्थक होगा, ससुराल पक्ष से लाभ होगा. वृश्चिक पारिवारिक जीवन सुखमय होगा, आय व व्यय में संतुलन बनाकर रखें, संतान के दायित्व की पूर्ति होगी, आमोद-प्रमोद के साधनों में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, संशय की स्थिति बन सकती है.