Libra and Scorpio Horoscope Today: तुला लाभ के अवसर हाथ आएंगे, वृश्चिक स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा
Nov 25, 2022, 07:05 AM IST
Libra, Scorpio Horoscope Today, November 25:तुला लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. प्रमाद न करें. काम का विरोध होगा. कचहरी के काम अनुकूल होंगे. वृश्चिक स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है. तनाव रहेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे.