Libra and Scorpius Horoscope, August 17 : तुला के जातक को मिल सकती गुड न्यूज, वृश्चिक राशि वाले पैसों के लेन-देन से बचें
Aug 17, 2022, 08:50 AM IST
Libra and Scorpius Horoscope, August 17 : तुला: आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा परेशान रहेंगे. परिवार की ओर से आज आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. रुके हुए धन प्राप्ति के योग हैं. शुभ अंक - 1, शुभ रंग - नारंगी, उपाय - आज किसी सफाईकर्मी को आर्थिक दान दीजिए. वृश्चिक: आज यदि आप किसी से धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, कुछ दिन के लिए टाल दें, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है. आज आपकी पत्नी से भी मतभेद हो सकते हैं. शुभ अंक - 3, शुभ रंग - केसरिया, उपाय - घर की बेटियों को आप कुछ उपहार भेंट कीजिए. आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी.