भारी वजन उठा रही लड़की गिरी धड़ाम से, जानिये क्या है पूरी कहानी
Jun 10, 2022, 13:15 PM IST
जीम में हैवी एक्सरसाइज करना कोई मजाक की बात नहीं है, छोटी सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है. वीडियो में आपको एक लड़की 'वेइट लिफ्टिंग' करते हुए नजर आएगी. जोश-जोश में लड़की 40 से 60 किलो तक के वजन का बार झटके में उठा लेती है, जिसकी वजह से उसका बैलेंस बिगड़ जाता है. लड़की सारा भार अपने पीठ पीछे लेकर मुंह के बल गिर जाती है.