जैसी बेटी वैसी मां, इंटरनेट पर वायरल वीडियो देख उड़े सभी के होश
Jun 06, 2022, 16:35 PM IST
'क्रॉप टॉप' और जीन्स में कॉलेज जाने के लिए तैयार होकर आई अपनी बेटी को देख मां उसे हुलिया बदलने की सलाह देती है. बेटी इस बात से नाराज होकर अपनी मां से बहस करने लगती है. वीडियो में लड़की अपनी मां को ये समझाते हुए नजर आती है कि उसके कॉलेज में बाकी लडकियां भी ऐसी ही कपड़े पहनतीं हैं. मां इस बात को सुनकर अपने रूम में जाती है और अपनी बेटी के कपड़े पहनकर आती है. लड़की मां को इन कपड़ों में देख हामी भरती है कि तो मां अपने पति को बाहर बुलाती है. फिर देखिए कैसे उस लड़की का पिता भी अपने हुलिए को ऐसा बदलते हैं कि जिसे देख लड़की अपना इरादा बदल लेती है.