तीन दोस्तों का खतरनाक कारनामा वायरल, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Jun 25, 2022, 18:55 PM IST
तीन दोस्त पहाड़ की चोटी पर से BASE (बिल्डिंग, ऐन्टेना, स्पैन्स, अर्थ) जंपिंग करने फ्रांस गए थे. इनमें से एक दोस्त के हेलमेट पर लगे कैमरे में पहाड़ पर से कूदने के बाद का अनोखा दृश्य रिकॉर्ड होता है. छलांग लगाने के बाद जैसे ही जमीन से तीनों दोस्तों की दूरी कम होने लगती है, वैसे ही तीनों अपना-अपना पैराशूट खोल लेते हैं.