Lion Attack: बब्बर शेर के साथ पिंजरे में खेल रहा था शख्स, झपट्टा मार कर पकड़ ली गर्दन, देखें खतरनाक वीडियो..
Nov 03, 2023, 20:56 PM IST
Lion Attack: जंगल के राजा बब्बर शेर बेहद खतरनाक जानवर माना जाता है. लोग इस खूंखार जानवर से दूर रहना ही पसंद करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शेर के साथ खेल रहे शख्स पर अचानक शेर ने हमला कर दिया. देखें वीडियो..