Lion Group Attack On Giraffe: जिराफ ने ऐसे सिखाया शेरों को सबक, जानवरों की लड़ाई का वीडियो वायरल
Giraffe Attack Lion Group: आपने जानवरों की लड़ाई का वीडियो तो देखा होगा. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में शेरों का एक झुंड जिराफ पर हमला कर देता है. तभी जिराफ ने बहादुरी दिखाते हुए एक एक शेर को सबक सिखाया. जिराफ शेरों को जोरदार किक मारते नजर आ रहा है.