टूटी `जंगल के राजा` की कमर ! शेर ने की पेड़ पर चढ़ने की गलती
Aug 23, 2022, 13:45 PM IST
जैसे ही शेर देखता है कि शिकार जमीन पर गिर गया है तो वो पेड़ ने नीचे उतरने की कोशिश करता है, जो उससे होता नहीं. उतरने के लिए पंजों का इस्तेमाल करने के बजाय वो संतुलन खोकर सीधा ही पीठ के बल नीचे गिर जाता है. चित्त हुए शेर के एक्शन को देखकर लग रहा है कि उसे इस हादसे बुरी तरह से चोट लगी है.