शख्स के पीछे हाथ धोकर पड़ गई शेरनी, पार्टी में आ धमकी खूंखार शेरनी
Sep 13, 2022, 18:15 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं रंगीन पार्टी चल रही है अचानक इस पार्टी में एक खूंखार शेरनी आ धमकती है. शेरनी को देखकर लोगों की हालत खराब हो गई। वहीं, शेरनी से बचने के लिए एक शख्स तो पेड़ पर चढ़ गया. लेकिन, शेरनी शख्स के पीछे हाथ धोकर पड़ गई.