`मेरा दिल ये पुकारे` फ्रांस की सड़कों पर सुनाई दे रहा, डांस को रिक्रिएट करते दिखी बच्ची
Dec 07, 2022, 12:10 PM IST
वीडियो फ्रांस की सड़कों पर रैना को मेरा दिल ये पुकारे गाने पर थिरकते देखा जा रहा है. इस दौरान वह पाकिस्तानी वायरल गर्ल आयशा के डांस स्टेप्स को कॉपी करते हुए उनके डांस को रिक्रिएट करती दिख रही हैं.