Spidergirl Viral Video: बिना सहारा लिए झट से दीवार पर चढ़ जाती है ये बच्ची , लोग बोले `स्पाइडरमैन की बेटी`
Spidergirl Viral Video:सोशल मीडिया में एक वीडियो छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान रह जाएगा. छोटी बच्ची दीवारों पर बिना कोई सहारा लिए ऐसे चढ़ जाती है जैसे स्पाइडरमैन चढ़ता है. वीडियो में बच्ची अपने नंगे पैरों को दो दीवारें का सहारा लेकर चढ़ती दिखाई दे रही है बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.