`एनिमल` के गाने `जमाल कुड्डु` पर बच्ची का डांस हुआ वायरल, क्यूटनेस देख लोग हुए फिदा
फिल्म 'एनिमल' के गाने 'जमाल कुड्डु' को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं अब इसी गाने पर एक छोटी सी बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बच्ची अपने डांस टैलेंट से लोगों को अपना फैन बना रही है. इस वीडियो ने 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स बटोरकर इंटरनेट पर तहलका भी मचा दिया है.