7 साल की बच्ची ने किया Lata Mangeshkar जी के गाने पर गजब डांस, Video हुआ Viral!
Oct 24, 2023, 16:15 PM IST
सोशल मीडिया (Social media) पर हमे बहुत सारे छोटे- छोटे बच्चों के डांस वीडियो ( dance video) देखने को मिल जाते हैं, जो अपने अंदर छुपे टैलेंट को दुनिया के सामने दिखाकर सबको हैरान कर देते हैं. ऐसे ही इन दिनों एक छोटी सी बच्ची का (little girl dance) वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें यह बच्ची स्वर्गीय लता जी के 'तौबा कैसे हैं नादाँ घुंघरू पायल के' गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है, जिसने इंटरनेट पर सबको हैरान कर दिया है. आप भी देखिए नन्ही बच्ची का यह डांस वीडियो.