6 साल की बच्ची ने Sapna Choudhary के गाने चटक-मटक पर मचाया धमाल!
Oct 24, 2023, 08:41 AM IST
हरियाणवी गानों पर आपने खूब डांस वीडियो देखे होंगे. लेकिन यकीनन आपने ऐसा क्यूट और धमाकेदार डांस वीडियो नहीं देखा होगा, जिसमें बच्ची ने गजब डांस किया है. हर कोई इस बच्ची के डांस स्टेप्स पर फिदा हो गया है. ये नन्ही सी बच्ची सपना चौधरी के गाने चटक मटक पर बहुत ही प्यारा डांस कर रही है.