4 साल की बच्ची ने Guru Randhawa के गाने पर किया शानदांर डांस,एनर्जी और एक्सप्रेशन देख फैन हो गए यूजर्स
Little Girl Dance Video: एक छोटी सी बच्ची का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बच्ची ने बोतलें खोलो-खोलो जी पर एक से एक शानदान मूव्स किए हैं. अब जरा इस बच्ची के एक्सप्रेशन और एनर्जी देखिए कितने कमाल के हैं. ये बच्ची ज्यादातर हरियाणवी गानों पर डांस करके फेमस होती हैं. लेकिन अब बॉलीवुड के गाने पर इतना बिंदास डांस देख आप भी झूमने लगेंगे.