7 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने पर किया ऐसा डांस, सपना चौधरी भी हो जांएगी फैन!
Little Girl Dance: डांस के वीडियो तो आपने खूब देखें होंगे. लेकिन इतना खूबसूरत डांस पहली बार देखेंगे. देखिए जनाब सपना चौधरी से भी बवाल डांसर है ये क्यूट लड़की. जिसने हरियाणवी सुपरहिट गाने बहु काले की पर एक से एक कमाल के स्टेप्स कर पब्लिक का दिल जीत लिया. क्यूट बच्ची ने अपने बवाल एक्सप्रेशन के साथ सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. आप भी देखिए ये वायरल डांस वीडियो.