काला चश्मा गाने पर बच्ची ने किया ऐसा डांस, वीडियो देख Katrina Kaif भी हो जाएंगी फैन!
Viral Dance: आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़-बढ़कर बच्चों के डांस वीडियो वायरल (Kids Dance Video) होते रहते हैं. अब इस बच्ची का ही डांस देख लीजिए. काला चश्मा गाने पर बच्ची जमकर कमर मटका रही हैं जो बहुत ही प्यारा लग रहा है. इस क्यूट सी बच्ची का डांस देख यूजर्स भी पूरी वीडियो को बार-बार रिपीट मोड में देख रहे हैं.