Viral Dance: 3 साल की बच्ची ने `मेरे घर राम आएं हैं` भजन पर किया इतना प्यारा डांस , फिदा हो गया इंटरनेट!
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छोटी सी बच्ची ने 'मेरे घर राम आएं हैं' भजन पर इतना प्यारा डांस किया है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. बच्ची का डांस देख हर कोई तारीफ कर रहा है. आप भी देखें ये क्यूट वीडियो.