7 साल की बच्ची ने वायरल पहाड़ी गाने गुलाबी शरारा पर किया जबरदस्त डांस, एनर्जी देख यूजर्स कर रहे तारीफ
इन दिनों एक बच्ची की इंस्टाग्राम Reel सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है, जिसमें वह कुमाऊनी गीत 'गुलाबी शरारा' पर बिंदास नाचते नजर आ रही है. सही में उसके डांस स्टेप्स इतने प्यारे हैं कि आप भी वीडियो देखने के बाद अपनी मुस्कान पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.