Nazar Koi Na Lage गाने पर 3 साल की बच्ची ने किया Cute Dance, Video हुआ Viral
Oct 20, 2023, 08:29 AM IST
Little Girl Dance: छोटी सी बच्ची दीशू जो लाखों में कमाती है वो भी अपने यूट्यूब चैनल से इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी गजब की है. इस बच्ची का अब नया डांस वीडियो आया है जिसमें वो पायल देव के 'नजर कोई ना लगे' गाने पर क्यूट डांस करती हुई नजर आ रही है.