साड़ी पहनकर आईने के सामने छोटी बच्ची ने बनाया क्यूट फेस, वीडियो जीत लेगा दिल
Fri, 10 Jun 2022-10:05 pm,
एक बच्ची को हरे रंग का ब्लाउज और प्रिंटेड साड़ी पहने दिखाया गया है, जो उसके साइज़ की है. इस साड़ी में बच्ची बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही है. आईने में अपना मेकअप और आउटफिट चेक करते हुए और अपने आप में क्यूट चेहरा बनाते हुए उसे देखा जा सकता है.