बच्ची को जाना था साजन के घर, गाना गाकर कही दिल की बात, एक्सप्रेशंस देख दिल हार बैठेंगे!
Jun 29, 2022, 16:40 PM IST
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. इस वायरल वीडियो मे आपको बच्ची की इतनी क्यूट अदाएं देखने को मिलेगी. जिसे देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि छोटी बच्ची 'मुझे साजन के घर जाना है' गाने की लिप्सिंग कर रही है. उसके एक्सप्रेशंस काफी लाजवाब है.