हिरण पर बच्चे को ऐसा प्यार आया और ये काम कर बैठा
Jul 08, 2022, 12:50 PM IST
वीडियो में एक छोटा सा बच्चा नीले रंग की टीशर्ट और काली पैंट में किसी खेत में खड़ा हुआ है. वहीं उसके पास एक हिरण का बच्चा भी मौजूद है. बच्चा उसे देखते ही इतना खुश हो जाता है कि उसे भी हिरण के प्यारे से बच्चे पर प्यार आ जाता है और उसे किस करने की कोशिश करता है