थोड़ा सा झगड़ा बन गया मर्डर की वजह, दिल दहला देने वाला वीडियो
Sep 06, 2022, 11:45 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी ऑफिस की गैलरी में कुछ लोग खड़े हैं, जिसमें से एक शख्स कागज पर लिखी किसी चीज को निहार रहा होता है, तभी उसके पीछे एक शख्स आता है और उसे पीछे से ही एक जोरदार थप्पड़ लगाता है. उसका थप्पड़ इतना जोरदार था कि शख्स वहीं पर गिर जाता है. दोनों के बीच अभी लड़ाई शुरू ही होने वाली थी कि वहां खड़े बाकी लोग उन्हें लड़ने से रोक लेते हैं. इसके बाद जिस शख्स को थप्पड़ लगी थी, वो वहां से बाहर की ओर जाने लगता है.