पेड़ की छंटाई वक्त भयंकर हादसा, बाल-बाल बची जान!
Jul 16, 2022, 18:50 PM IST
महिला अपने घर के ग्राउंड में ज्यादा बढ़ चुके पेड़ को छंटवाने के लिए लॉगर की मदद कर रही थी, जिसका एक पडोसी वीडियो बना रहा था. पेड़ की दो बड़ी डालों को काटने के बाद लॉगर ऊपर चढ़ रहा था जिसमें वो महिला उसकी मदद कर रही थी. एक शख्स पहले से ही पेड़ के ऊपर एक तीसरी डाल को काट रहा था, जो टूटकर नीचे लॉगर और महिला पर गिर जाता है. नीचे काम कर रहे शख्स के हाथ से चेन सॉ छूटकर महिला को लग जाता है. गनीमत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.