Hema Malini पहुंचीं Iskon Temple, PM Modi की तारीफ कर लगाया बड़ा नारा
Uttar Pradesh के Mathura से Lok Sabha MP Hema Malini गुरुवार को Madhya Pradesh के Ujjain पहुंचीं. हेमा मालिनी ने उज्जैन में Iskon Temple में दर्शन भी किए. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि NDA लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा. इस दौरान उन्होंने PM Modi की भी खूब तारीफ की.