Lok Sabha Election 2024: `ये मेरी गारंटी है...` Chief Election Commissioner ने युवाओं से क्या कहा?
Lok Sabha Election 2024: CEC राजीव कुमार ने वोटिंग (Voting) शुरू होने से पहले कहा, 'यह देखकर बहुत उत्साह है कि युवा मतदाताओं ने नामांकन किया... हमें बहुत उत्साह दिख रहा है. हमने युवाओं के बीच बहुत सारी जागरूकता गतिविधियां की हैं ताकि अगर किसी भी तरह की उदासीनता हो, तो वह न हो... यदि आप पूरे दिन फोन पर सोशल मीडिया पर अपनी उंगली चलाते रहते हैं, तो यह 5 मिनट बिताने और मतदान केंद्र पर मतदान की शक्ति का आनंद लेने का समय है...आनंत आएगा, ये हमारी गारंटी है.' देखिए वीडियो