Akhilesh Yadav पर CM Yogi का तंज कहा, चाचा और भतीजे में ही लगी रही जंग!
CM Yogi: सीएम योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव को लेकर चुटीले अंदाज में खूब तंज कसे. विकास कार्यों पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा क्या यह सपा और कांग्रेस के लोग दे पाते? वहां तो चाचा और भतीजे में ही जंग लगी हुई थी, नियुक्ति आई नहीं कि पूरा परिवार वसूली में व्यस्त हो जाता था.