CM Yogi In Bulandshahr: `गुंडे-माफियाओं को छोड़कर हर कोई सेफ है`, मंच से किसपर गरजे सीएम योगी
CM Yogi In Bulandshahr: लोकसभा चुनाव को बस कुछ ही दिन बचा है ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और अपने अपने वोटरों को साधने में लगी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ कई रैलियां कर रहे हैं. सीएम योगी आज सोमवार को बुलंदशहर दौरे पर हैं यहां वो प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित किया और विपक्ष को जमकर घेरा.